पहुंचविहीन इलाकों में दौरा करने पहुंचे संसदीय सचिव, बोले- 'मुझसे बात करने के लिए किसी मीडियेटर की जरूरत नहीं'
बलरामपुर में पेड़ के नीचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने जनचौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि- मुझसे बात करने के लिए किसी मीडियेटर की जरूरत नहीं सीधे सम्पर्क करें और अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया। पढ़िए पूरी खबर-;
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पेड़ के नीचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने जनचौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि- मुझसे बात करने के लिए किसी मीडियेटर की जरूरत नहीं सीधे सम्पर्क करें और अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया।
बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज इन दिनों लगातार पहुंचविहीन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे अपने विधानसभा क्षेत्र के शंकरगढ़ विकासखंड के लालडेरा ग्राम पंचायत के दौरे पर हैं। पहले यह एक आश्रित गांव था, ग्राम पंचायत बनने के बाद यहां सड़क, लो वोल्टेज बिजली सहित कई सारी समस्याएं है, जिसको सुनने आज गांव में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पहुंचे हुए हैं।
गांव में पीपल के पेड़ के नीचे वे जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन ही रहे थे कि गांव के एक ग्रामीण बैसाखू ने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से कहा कि आपसे यदि फोन पर समर्पक कम ग्रामीण करना चाहे तो कैसे होगा ? संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने इस दौरान तत्काल अपना फोन नम्बर ग्रामीणों को नोट करवाया और कहा कि बेझिझक कभी भी ग्रामीण उन्हें फोन करके समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उन्होंने अपना नम्बर ग्रामीणों को दिया और कहा मुझसे बात करने के लिए किसी मीडिएटर की जरूरत नहीं है। बेझिझक मुझे किसी भी समय फोन करके समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।