राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सार्थक पहल के बाद पटवारियों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के पटवारियों की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। पटवारी आज से काम पर लौटेंगे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद सर्वसम्मति से इस आशय का निर्णय लिया गया।;

Update: 2020-12-29 03:55 GMT

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के पटवारियों की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। पटवारी आज से काम पर लौटेंगे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद सर्वसम्मति से इस आशय का निर्णय लिया गया। राजस्व मंत्री ने पटवारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर सार्थक पहल की जाएगी।

प्रदेशभर में पदस्थ 5 हजार पटवारी धरनास्थल सहित 28 जिला मुख्यालयों में 14 दिसंबर से काम ठप कर 9 सूत्रीय मांगों को मनवाने धरने पर रहे। 20 साल की सेवा अवधि में पदोन्नति देने और पटवारियों को कार्य के लिए लैपटाॅप या कंप्यूटर देने एवं बिना विभागीय जांच किए एफआईआर दर्ज करने पर रोक लगाने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्राें पदस्थ पटवारियों को नक्सल भत्ता देने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।

इस संबंध में राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की। इस पर विभागीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में सार्थक पहल की जाएगी।

Tags:    

Similar News