तीन साल से जमे पटवारियों का होगा ट्रांसफर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश..
प्रदेश के राजस्व विभाग का निरीक्षण के समय लम्बे समय से रुके हुए मामलों को देखकर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराज़गी जताई। इसके अलावा सीएम ने कलेक्टरों से कहा है कि 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला करें.. पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बीते दिनों से चल रही कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का दूसरा दौर आज शुरू हो चुका है। प्रदेश के राजस्व विभाग का निरीक्षण के समय लम्बे समय से रुके हुए मामलों को देखकर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराज़गी जताई। इसके अलावा सीएम ने कलेक्टरों से कहा है कि 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला करें।
मुख्यमंत्री ने कार्यशैली पर नाराजगी जताई
धमतरी के गंगरेल डैम में पर्यटकों के आकर्षण के लिए टापू विकसित करने का निर्देश दिये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुये लोगों का काम समय सीमा में न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुये भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित किया
सभी कलेक्टरों को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने को कहा। संभाग आयुक्तों तक को तहसीलों का निरीक्षण करते रहने को कहा है। उन्होंने कहा, राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें।