लोकेशन ऑफिसर पर शराब दुकानों के कर्मचारियों से अवैध वसूली का आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आरोप है कि अमित मिश्रा आबकारी अधिकारी का संरक्षण होने की बात कहते हुए अवैध वसूली करता है और कर्मचारियों के मना करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देता है। पढ़िए पूरी खबर-;
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक निजी कंपनी के लोकेशन ऑफिसर पर घूस लेकर नियुक्ति करवाने और नियुक्ति के बाद अवैध वसूली का आरोप लगा है। सुपरवाइजरों और सेल्समैन ने इस मामले में शिकायत करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि लोकेशन ऑफिसर अमित मिश्रा ने इन लोगों को शराब दुकानों में नौकरी पर रखा था। कुछ दिनों पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोप है कि अमित मिश्रा आबकारी अधिकारी का संरक्षण होने की बात कहते हुए अवैध वसूली करता है और कर्मचारियों के मना करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देता है। इससे कर्मचारी पिछले 2-3 सालों से परेशान हैं। नौकरी से बेवजह निकाले गये कर्मचारियों की मांग है कि लोकेशन ऑफिसर पर उचित कार्रवाई की जाये और उन्हें नौकरी पर वापस रखा जाये।
इस संबंध में जिला आबकारी आयुक्त नवीन प्रताप तोमर ने बताया कि- 'शिकायत अब तक उनके संज्ञान में नहीं आई है।'