ठंड से ठिठुरे लोग : कोहरे की चादर से लिपटा अंचल, स्कूलों में करनी पड़ी छुट्टी
पिछले दो दिनों में अचानक मौसम में आई भारी गिरावट के कारण सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिले में सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...;
आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में अत्यधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। ठंड के चलते विद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण कलेक्टर ने जिले में भी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है। जारी आदेश के बाद जिले के सभी शासकीय, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के अनुमोदन पर डीईओ ने आदेश जारी किया है।
न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज
दरसअल, पिछले दो दिनों में अचानक मौसम में आई भारी गिरावट के कारण सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिले में सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह से शाम तक अमरकंटक सहित पूरा जिला कोहरे की चपेट में है। वहीं पड़ोसी जिले एमपी के अनूपपुर के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम ने ली अचानक करवट
बता दें कि, रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदली है। सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। बूंदा बांदी के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। रायपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर सहित आस-पास के इलाकों और अन्य पड़ोसी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है।