जर्जर सड़क से लोग परेशान: सड़क की मांग को लेकर कई बार किया प्रदर्शन, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश में ऐसे कई नगर हैं जहां पर सड़क जैसी सुविधा भी नहीं पहुंची है। नगर को तहसील में बदल दिया गया है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है। पढ़िए पूरी खबर....;
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। आजादी के 75 वर्ष बाद भी छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सबसे बड़े नगर टुण्ड्रा तक पहुंचने के लिए गिधौरी मुख्य मार्ग से सड़क ही नहीं है। आजादी के बाद से बस एक बार ही सड़क बनी थी जो अब बदहाल हो गया है। इन बदहाल सड़कों को देखकर कई बार इसके लिए प्रस्ताव बनें मगर अब तक सड़क नहीं बनी।
आजादी के बाद से कई सरकारें बदली, सिस्टम बदली लेकिन अब तक 10 हजार से भी अधिक की जनसंख्या वाले बलौदाबाजार जिले के सबसे बड़े नगर टुण्ड्रा तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनी। नगर पंचायत के लोगों ने पार्षदों के साथ कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक, कलेक्टर और मंत्री तक को आवेदन दिया, लेकिन अब तक सड़क का हाल नहीं बदला है। लोगों का कहना है कि आजादी के बाद बस एक बार यहां तक पहुंचने के लिए सड़क बनी है जिसके बाद विभागीय अधिकारी यहां पर आते ही नहीं।
सड़क की मांग को लेकर नगरवासी दे चुके हैं धरना
बता दें कि टुंड्रा को नया तहसील बना दिया गया है, लेकिन इस तहसील तक पहुंचने का मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। मगर यहां के लोग रोजाना इन जर्जर सड़कों से आना-जाना करते हैं। इस दौरान उन्हें धूल, प्रदुषण और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर नगर वासियों ने कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन बावजूद इसके प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा है। नगरवासी बदहाल सड़क से बहुत ही परेशान हैं।