छत्तीसगढ़ में प्रीमियम पेट्रोल ने भी मारा शतक

छत्तीसगढ़ में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल भी वीवीआईपी हो गया है। बीजापुर में शनिवार को इसकी कीमत शतक के पार हो गई। इसी के साथ अब डीजल भी शतक की राह पर चल पड़ा है। बीजापुर में इसकी कीमत शतक से महज 23 पैसे ही दूर है। जहां तक राजधानी रायपुर का सवाल है तो यहां प्रीमियम पेट्रोल 99.69 रुपए और सामान्य पेट्रोल 96.23 रुपए है।;

Update: 2021-06-27 02:29 GMT

छत्तीसगढ़ में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल भी वीवीआईपी हो गया है। बीजापुर में शनिवार को इसकी कीमत शतक के पार हो गई। इसी के साथ अब डीजल भी शतक की राह पर चल पड़ा है। बीजापुर में इसकी कीमत शतक से महज 23 पैसे ही दूर है। जहां तक राजधानी रायपुर का सवाल है तो यहां प्रीमियम पेट्रोल 99.69 रुपए और सामान्य पेट्रोल 96.23 रुपए है।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होती है। इस माह के पहले दिन पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 96.68 रुपए थी। इस समय यह कीमत 100.15 रुपए है। इस माह कीमत में अब तक 3.47 का इजाफा हो चुका है। इसी के साथ अलग-अलग शहरों में यह कीमत 96 से 100 रुपए के बीच है। कीमतों में अंतर का कारण वहां की दूरी है। पेट्रोल का परिवहन जहां पर ज्यादा दूर से होता है वहां कीमत ज्यादा रहती है। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्यादा कीमत बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा में है।

दंतेवाड़ा में सौ रुपए से दो पैसे कम

जहां बीजापुर में कीमत शतक के पार हो गई है, वहीं दंतेवाड़ा में कीमत सौ रुपए से महज दो पैसे कम है। प्रदेश के शहरों में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बात करें तो रायपुर 96.23 रुपए कीमत रही। इसी के साथ अन्य जिलों में बालोद में 97.24, बलौदाबाजार में 96.73, बलरामपुर में 98.10, बस्तर में 98.76, बेमेतरा में 96.63, बीजापुर में 100.15 बिलासपुर में 97.07, दंतेवाड़ा में 99.98, धमतरी में 96.43, दुर्ग में 96.39, गरियाबंद में 96.79, जांजगीर-चांपा में 96.39, जशपुर में 97.53, कांकेर में 97.54, कवर्धा में 97.08, कोंडागांव में 98.01, कोरबा में 95.86, कोरिया में 96.76, महासमुंद में 97.37, मुंगेली में 97.21, नारायणपुर में 98.65, रायगढ़ में 97.00, राजनांदगांव में 96.59, सुकमा में 99.61, सूरजपुर में 97.22, सरगुजा में 97.15 रुपए कीमत रही।

डीजल का शतक कभी भी

प्रीमियम और सामान्य पेट्रोल के शतक के बाद अब कभी भी डीजल भी कीमत का शतक लगाने तैयार है। रविवार को तो कीमत में इजाफा नहीं होता है लेकिन सोमवार को कीमत में इजाफा हुआ तो बीजापुर में इसकी कीमत सौ रुपए पार हो सकती है। इस समय वहां पर डीजल की कीमत 99.77 रुपए है। इसी के साथ दंतेवाड़ा में 99.60 रुपए है। रायपुर में अभी डीजल की कीमत 95.88 रुपए है। डीजल में सबसे पहले बस्तर के जिलों में कीमत सौ तक जाएगी।

छह माह में पाैने 14 रुपए बढ़ी कीमत

रायपुर में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। इस साल के छह माह में 13.77 रुपए का इजाफा हो चुका है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। इस माह सबसे ज्यादा कीमत 85.21 रुपए 27 जनवरी को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 84.96 रुपए रही। इसके बाद फरवरी में एक से तीन फरवरी तक कीमत 84.96 रुपए पर स्थिर रही। इस माह सबसे अधिक कीमत 89.68 रुपए 27 फरवरी को रही।

जहां तक मार्च का सवाल है तो पहली मार्च को कीमत 89.62 रुपए और इस माह सबसे अधिक कीमत 89.64 रुपए 14 मार्च को रही। अप्रैल में कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। इस माह पहले दिन कीमत 89.04 रुपए थी। सबसे अधिक कीमत 89.14 रुपए 17 अप्रैल को और सबसे कम कीमत 88.88 रुपए 15 अप्रैल को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 88.95 थी। इसमें पहली मई को सात पैसों की कमी के साथ कीमत 88.88 पर पहुंची। मई में सबसे ज्यादा कीमत 92.51 रुपए 31 मई को रही। पहली जून काे कीमत 92.79 रुपए और 26 जून को 96.23 रुपए रही।


Tags:    

Similar News