पिकअप और बाइक में टक्कर : दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग, बाइक सवार की मौत
मथुराडीह मोड़ के पास पिकअप और बाइक आपस में टकरा गए। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। पढ़िए पूरी खबर...;
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। जब आने-जाने वाले लोगों ने देखा तो तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बूझाया। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी के स्टेट हाईवे पर बुधवार की शाम मथुराडीह मोड़ के पास पिकअप और बाइक में आपस में टकरा गये। अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी का कहना है कि, यह हादसा बुधवार की शाम 7ः30 के आस-पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, पिकअप में 4 व्यापारी सवार होकर केरेगांव के बाजार से वापस धमतरी लौट रहे थे। सामने से बाइक पर एक युवक धमतरी से केरेगांव की तरफ जा रहा था। भोयना के आगे मथुराडीह मोड़ के पास दोनों वाहन के बीच आमने-सामने से काफी जोरदार टक्कर हो गई। इसके के बाद पिकअप में बाइक फंस गई, जिससे चालक दूर जाकर गिर गया। करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटता रहा। इसके कारण बाइक की पेट्रोल की टंकी फट गई। फिर चिंगारी निकलने से इसमें आग लग गई। आग ने पिकअप और बाइक दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इधर पिकअप का ड्राइवर मौका पाकर भाग गया।
बाइक सवार की मौत
आग की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची। बाइक चालक को गंभीर हालत में कुकरेल की संजीवनी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन ज्यादा लगने की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं चारों कारोबारी और पिकअप चालक के बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है।