पीपरी प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग बनाए गए, ओएसडी भतपहरी को मिला अपर ग्रेड वेतनमान... देखिए आदेश की कापी
रायपुर। राज्य शासन ने केके पीपरी प्रभारी मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के पद पर नियुक्त किया है। इसी तरह विजय कुमार भतपहरी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लोक निर्माण विभाग को अपर ग्रेड वेतनमान देकर उसी पद पर पदस्थ रखा है। देखिए आदेश की कापी...