पुनिया बोले- कांग्रेस में विवाद नहीं, आलाकमान जिसे चाहे सौंप सकता है कमान
छत्तीसगढ़ में पांच साल तक प्रदेश प्रभारी का दायित्व निभाने के बाद मुक्त होने पर पीएल पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह के विवाद की स्थिति नही है। आलाकमान जिसे चाहे, उसे प्रदेश प्रभारी की कमान सौंप सकता है।;
छत्तीसगढ़ में पांच साल तक प्रदेश प्रभारी का दायित्व निभाने के बाद मुक्त होने पर पीएल पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह के विवाद की स्थिति नही है। आलाकमान जिसे चाहे, उसे प्रदेश प्रभारी की कमान सौंप सकता है। भाजपा द्वारा अंतर्कलह और गुटबाजी रोकने में असफल रहने के कारण हटाने को लेकर कहा, प्रदेश कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है।
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले प्रदेश प्रभारी बदल दिया। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले श्री पुनिया को प्रभारी बनाया गया था। उनके प्रभारी बनने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली और 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई। अब नए प्रभारी के सामने पिछली परफार्मेंस को दोहराने का दबाव रहेगा। श्री पुनिया ने कहा, पार्टी जिम्मेदारी तय करती है, वहां की परिस्थितियों के हिसाब से कार्य करना पड़ता है।
संविधान में परिवर्तन का मौका देखती है भाजपा
उन्होंने कहा, बाबा साहेब आंबेडकर का आज निर्वाण दिवस है। उनके द्वारा सबको समता का अधिकार दिया गया। आरक्षण के माध्यम से बाबा साहेब ने उन वर्गाें को सभी के बराबर लाने का मौका दिया। यह बात छिपी हुई नहीं है कि भाजपा उनकी बातों को खंडित करने का प्रयास करती है। भाजपा संविधान में परिवर्तन करने और आरक्षण के प्रावधानों को खत्म करने का मौका तलाशती रहती है।