पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर छिड़ी जंग : बृजमोहन बोले- लगता है भूपेश जी को भगवान के पास जाने की जल्दी है...

छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ भाजपा नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-07-02 11:22 GMT

रायपुर- छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ भाजपा नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था कि, सीएम के नाते पीएम का स्वागत जरूर करेंगे। लेकिन बुलाने पर शैतान के घर नहीं जाएंगे और न ही भगवान के घर जाएंगे। इसी पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, लगता है भूपेश बघेल को भगवान के घर जाने की जल्दी हो गई है। साथ ही कहा कि, भगवान के नहीं बुलाने पर भी आपको जाना पड़ता है।

आपको बता दें, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने वाले सवाल पर कहा कि, सरकार को बाहर हम रोज घेर रहे है। हमारी बातों पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मोहर लगा दी है। इसलिए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कांग्रेस कर रही है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो दो दिन का बादशाह बनाने की जरूरत क्या थी।

पीएम के आने पर लोग उत्साहित हैं- बृजमोहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पीएम के आने से छत्तीसगढ़ के जनता खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटा राजधानी रायपुर में रहने वाले हैं। इसके लिए हम तैयार हैं और जनता भी उत्साहित है।

जनता कांग्रेस का सच जान चुकी है...

दरअसल, छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के आने पर सीएम बघेल ने कहा था कि, बीजेपी जनता को झूठ परोस रही है। इसी पर पलटवार करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, झूठ कौन परोस रहा है, ये छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। 10 लाख युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने वाली थी राज्य सरकार, उसका क्या हुआ। साथ ही कहा कि, सरकार मानसिक रूप से परेशान हो गई है। इसलिए इस तरह के बयान दे रही है। प्रदेश में शराब बंदी को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, घर-घर जाकर शराब बंद करने का काम किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News