Police Action : पुलिस के हत्थे चढ़ी लाखों की चांदी...1 लाख नकद भी, कहां से कहां ले जा रहे थे... पढ़िए

Update: 2023-11-09 10:50 GMT

प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly elections)को लेकर पुलिस (police)जगह-जगह पर चेकिंग पाइंट (checking vehicles)बनाकर वाहनों की चेकिंग की रही थी। वही जिले के एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्यप्रदेश (Ratanpur Madhya Pradesh) ,उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 09.00 बजे से आने - जाने वाली वाहनों का चेकिंग की गई । इस दौरान एक संदिग्ध वाहन बोलेरो को रोक कर जांच की गई तो वाहन में अलग-अलग थैली में चांदी के पायल सिक्के चांदी के बिस्कुट और नगद रकम मौजूद थी।

Delete Edit

जांच में चॉदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, चॉदी का सिल्ली 2019 ग्राम, चॉदी का सिल्ली 1121 ग्राम, चॉदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम, चॉदी का पायल 05 जोंड़ी वजनी 619 ग्राम, चाँदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50ग्राम कुल 300 ग्राम, चॉदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम,चॉदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम,चॉदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम,कुल चॉदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा. बरामद हुई जिसकी कुल कीमत 6 लाख 62 हज़ार 270 रु की चांदी और नगद 1 लाख 400 रुपए मिले। सागर मध्य प्रदेश निवासी ओंकार साहू के पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, इसलिए पुलिस ने चांदी और रकम जप्त कर ली। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं। 

Tags:    

Similar News