Police Action : स्टंटबाजों को न पुलिस का खौफ और न किसी की जान की परवाह...4 युवक पुलिस की गिरफ्त में...

लगातार तेज रफ्तार में बाइक या कार चलाने की खबरे सामने आ रही हैं। ऐसे में नया रायपुर में कई युवा एक बार फिर स्टंटबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 4 युवकों को पकड़ लिया...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-17 07:19 GMT

रायपुर- राजधानी रायपुर में युवाओं की स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही, लगातार तेज रफ्तार में बाइक या कार चलाने की खबरे सामने आ रही हैं। ऐसे में नया रायपुर में कई युवा एक बार फिर स्टंटबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 4 युवकों को पकड़ लिया। बता दें, महंगी बाइकों में यह सभी युवक रेसिंग करते हुए नजर आते हैं। जैसे ही पुलिस ने इन लोगों को देखा तो इन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई...

पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर के रहने वाले मधु बघेल, सेक्टर 29 राखी निवासी बीरा रेड्डी, मंदिर हसौद निवासी सुधीर घृतलहरे और भनपुरी का रहने वाले मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा IPC की धारा लगाई है।

कुत्ते और गाय के बीच से कट मारते स्टंटबाजी...

यह सभी तेज रफ्तार में जब रेस लड़ा रहे थे। इस दौरान वहां पर कुत्ते और गाय दिखाई दे रहे थे। लेकिन ये उन्हें साइड से कट मारकर बाइक चला रहे थे। इन्हें इस बात का डर नहीं था कि, ऐसा करने से किसी जानवर की जान जा सकती है।


अब नहीं करूंगा...

जानकारी के मुताबिक, जब मंदिर हसौद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। तो इन चारों ने कान पकड़कर कहा की अब से नहीं करेंगे।


100 से ज्यादा की रफ्तार...

स्टंटबाज करते हुए 100 की स्पीड में बाकइ चलाते हैं। इसके अलावा ये गाड़ियों को सांप की तरह लहराकर भी चलाते हैं। जिससे आसपास से गुजर रहे लोग एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं।

बुजुर्गों के लिए बना खतरा...

तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए मस्ती के मूड में रहते हैं। इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि आसपास से कई महिला और बुजुर्ग भी गाड़ियों से गुजर रहे होते हैं। ये अपनी मस्ती के चक्कर में तेज एक्सीलेटर देकर बाइक चलाते हैं।

Tags:    

Similar News