कट्टे के दम पर लूट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम सहित 1 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटर सायकल को भी जब्त कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…;
नौशाद अहमद/सूरजपुर। रामानुजनगर में हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नावापारा खुर्द निवासी आमीम खान ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 फरवरी की रात वह अपनी मोटर सायकल से मक्का बिक्री का दस हजार रूपये लेकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह नावापारा खुर्द मेन रोड़ बरमसिया आमा के पास पहुंचा। ग्राम मंहगई के छवि तिवारी, विवेक यादव, विरेन्द्र रवि, आकाश रवि व तुलसी दो मोटर सायकल से वहां पहुंचे और रास्ता रोककर देशी कट्टा के नोक पर 10 हजार रूपये लूट कर ले गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हथियार के साथ धरदबोचा। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। देखिए वीडियो...