CG News : नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Update: 2023-12-19 12:13 GMT

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास 6 पैकेट टेबलेट बरामद किया गया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार, शहर में हो रही प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद मुखबिर की मदद से 3 आरोपियों को विंध्यवासिनी वार्ड समारू हॉटल के पास गिरफ्तार किया है। जांच के आरोपियों के पास से 6 पैकेट Nirosum nitrazepam टेबलेट बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News