महिला की सिरकटी लाश और शराब की खाली 5 बोतलों में उलझी पुलिस: दो माह से गायब महिला का धड़ घर से 25 किलोमीटर दूर बोरी में मिला

पुलिस को एक महिला का शव काफी सड़ी-गली हालत में मिली है। शव यसे सिर गायब है। आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। मौके से शराब की 5 बोतलें मिली हैं। ऐसे में पुलिस को यह भी आशंका है कि वारदात में कई लोग शामिल हो सकते हैं। क्या हुआ था महिला के साथ... पढ़िए...;

Update: 2021-10-11 12:00 GMT


Delete Edit

जांजगीर। जांजगीर से नवागांव के रास्ते में सोमवार को एक महिला की सिरकटी लाश मिली है। धड़ पड़ा मिला है, लेकिन सिर का पता नहीं चल सका है। धड़ के पास ही देसी शराब की बोतलें और बैग बरामद हुआ है। बैग में मिले आधार कार्ड और बाकी सामान से महिला की पहचान की गई है। महिला करीब दो महीने से लापता थी। जिस जगह से शव बरामद हुआ है, वह महिला के गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नवागांव के रास्ते में सोमवार को झाड़ियों के किनारे महिला की लाश देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों के किनारे ही एक बैग और साड़ी पड़ी हुई थी। बैग में आधार कार्ड सहित अन्य सामान था। आधार कार्ड से महिला की पहचान अकलतरा के पीपरसत्ती गांव निवासी अधेड़ राजकुमारी खरे के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला दो महीने से लापता थी।

सड़ी-गली हालत में मिली लाश

पुलिस को शव काफी सड़ी-गली हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। मौके से शराब की 5 बोतलें मिली हैं। ऐसे में पुलिस को यह भी आशंका है कि वारदात में कई लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि दो महीने से महिला कहां थी, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस आसपास पूछताछ और छानबीन कर सिर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बैग से शिकायत की कॉपी, गांव के ही लोगों पर मारपीट का आरोप

महिला के बैग से 29 जुलाई को अकलतरा थाने में की गई शिकायत की कॉपी भी मिली है। इसमें राजकुमारी खरे ने कहा है कि 10 जुलाई को उसके घर में चोरी हुई थी। इसको लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बावजूद इसके गांव के ही सेवक राम व उसके परिवार के सदस्यों ने घर में आकर गाली-गलौज और छोटे बेटे धनेश से मारपीट का प्रयास किया।

पति की नहीं रहा, बेटे बाहर रहते हैं

मृतका के पति की करीब 2-3 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे हैं। दोनों कमाने के लिए बाहर जिलों में रहते हैं। गांव में महिला राजकुमारी अकेले ही रहती थी। पुलिस ने उसके दोनों बेटों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस गुमशुदगी को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News