दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष: लव जिहाद को लेकर मचा था बवाल, आग का गोला बना था बिरनपुर...कई बड़े नेता पहुंच सकते है गांव
बिरनपुर में खूनी विवाद के बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्या यह मामला मॉब लिंचिंग का था ? पढ़े पूरी खबर;
सूरज सिन्हा/बेमेतरा। जिले में बीते दिनों दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौत हो गई थी और 4 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद से गांव में दहशत फैली हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया, पथराव के बीच एक सब इंस्पेक्टर को चोट आई थी। हालांकि अब मामला शांत हो गया है और मृतक युवक के शव को आज परिवार वालों को सौंपने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आसपास के जिलों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। ताकि आने समय में इस तरह की घटना फिर से न हो, पुलिस प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह पूरा मामला बिरनपुर थाना क्षेत्र का है।
सांसद संतोष पांडे ने क्या कहा...
इस घटना के बाद कई बड़े नेता बिरनपुर गांव पहुंच सकते है। बता दें, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने बिरनपुर के मामले को लेकर बड़ा बयान देते हुए बताया कि यह घटना मॉब लिंचिंग से कम नहीं, इस दौरान उन्होंने परवार वालों से मुलाकात भी की।
जानिए पूरा मामला...
दरअसल, कुछ दिन पहले गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया था। जिसका अंजाम दो पक्षों में तनाव की स्थिति पर आ गया। जानकारी के मुताबिक, हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी को लेकर भाजपा और बजरंग दल के लोग भी गांव पहुंचे थे।