रायपुर। दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान की जेल में बंद आशाराम बापू का रायपुर में भी एक आश्रम है। वीआईपी रोड स्थित आश्रम की पहरेदारी अब गुंडों से करवाने का मामला सामने आया है। आश्रम में अवैध हथियार भी पहुंचाया गया है। पुलिस ने इस आश्रम के केयर टेकर को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है कि आखिर धर्म और आस्था वाली इस जगह पर अवैध हथियार का क्या काम। केयर टेकर को कट्टा मिला कहां से भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि कहीं आश्रम की आड़ में किसी अवैध गतिविधियों का संचालन तो नहीं हो रहा।
रविवार की रात थाना तेलीबांधा की एक टीम गश्त पर थी। टीम चौराहों और गलियों में अड्डा जमाकर बैठने वाले गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ कर रही थी। इतने में फोन पर किसी ने बताया कि लवकुश वाटिका जो कि आशाराम बापू का आश्रम है, वहां एक आदमी देशी कट्टा लिए घूम रहा है। ये भी पता लगा कि कट्टे के दम पर वो कुछ लोगों को धमका भी चुका है। फौरन टीम वहां पहुंच गई। आश्रम के लोगों से पूछताछ करने पर वहां 32 साल का हरीश सेन मिला।इसकी तलाशी लेने पर पिस्टल नुमा देशी कट्टा मिला। इस कट्टे की बैरल लोहे से बनी है, बॉडी पीतल और हैंड ग्रीप लकडी और पीतल से बनी हुई है, इसके पार से एक गोली भी मिली। कट्टे की बनावट देखकर पुलिस को शक है कि बंगाल या यूपी से लाया गया होगा। आरोपी से अवैध हथियार के बारे में बारीकी से पूछताछ जारी है। अब सोमवार की सुबह पुलिस इसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज सकती है। तेलीबांधा थाने में इसकी प्रक्रिया जारी है। थाने में हरीश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।