MP पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के 7 आरोपियों से 10 लाख से ज्यादा बरामद
मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। 13.50 लाख रुपये चोरी के मामले में 10 लाख से ज्यादा रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अग्रवाल परिवार के घर हुई 13.50 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने लगभग आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों के पास से 10.50 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं।