पुलिस महकमे में फेरबदल, डीएसपी, टीआई समेत 19 पुलिसकर्मियों के तबादले
प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को रतनपुर थाना प्रभारी व तोरवा थाने की प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को बिल्हा की कमान सौंपी। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 19 अधिकारी और पुलिस जवानों का ट्रांसफर किया है। इनमें दो महिला प्रशिक्षु डीएसपी अधिकारी व दो ग्रामीण क्षेत्र के थानेदार सहित कोतवाली टीआई कलीम खान को सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कोतवाली थाने की प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को रतनपुर थाना प्रभारी व तोरवा थाने की प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को बिल्हा की कमान सौंपी गई है। वहीं बिल्हा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को निरीक्षक मंगला यातायात थाना व रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले को निरीक्षक यातायात थाना सरकंडा बनाया गया है। इसी तरह कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान को थाने के अलावा सायबर सेल के प्रभारी का भी जिम्मा सौंपा गया है।