Police Transfer : राहुल शर्मा होंगे विधानसभा डीएसपी, 9 अफसरों की तबादला सूची देखिए
छत्तीसगढ़ सरकार ने आज तीन डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया है। उसके बाद अभी आई एक खबर के मुताबिक, सरकार ने 7 एडिशनल एसपी को 2 डीएसपी का भी स्थानांतरण कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। पुलिस विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। तबादला किये गये अफसरों में 7 एडिश्नल और 2 डीएसपी शामिल हैं। सीडी तिर्की को एडिशनल एसपी मुंगेली से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वहीं पंकज कुमार शुक्ला को एडिशनल एसपी कोरिया से एडिशनल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिशनल एसपी कवर्धा से एडिशनल एसपी जांजगीर, संजय कुमार महादेवा एडिशनल एसपी जीपीएम से एडिशनल एसपी मुंगेली, मधुलिका सिंह को एडिशनल एसपी जांजगीर से एडिशनल एसपी कोरिया बनाया गया है। वहीं राहुल देव शर्मा को सीएसपी कोरबा से डीएसपी रायपुर विधानसभा और योगेश कुमार साहू को डीएसपी पीएचक्यू से सीएसपी कोरबा बनाया गया है। देखिए पूरी सूची-