पुलिसकर्मी ने जेल से छुड़ाने के नाम पर ठगे 6 लाख, डीजीपी तक पहुंची शिकायत

जेल से छुड़ाने के एवज में छह लाख रुपए हड़पने वाले एक पुलिसकर्मी के खिलाफ डीजीपी से शिकायत की गई है। पुलिसकर्मी ने दुर्ग जिले के धमधा निवासी एक महिला से रुपए लिए थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-12 07:24 GMT

रायपुर। दुर्ग के जेल में बंद बलवा के आरोपियों को जमानत में जेल से छुड़ा देने का झांसा देते हुए एक पुलिसकर्मी ने परिजनों से 6 लाख रुपए हड़प लिए। जेल से रिहाई तो मिली नहीं, 6 लाख भी हाथ से चले गए, ऐसे में इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने डीजीपी से की है।

जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले के धमधा निवासी बिसो बाई के पति दशरथ भारती और दो बेटे बलवा के एक मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें दुर्ग के जिला अदालत से सजा सुनाई जा चुकी है। हाईकोर्ट से जमानत दिलाने के लिए बिसोबाई को पारस बेहरा और रजनी बेहरा ने सलाह दी। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाने में पदस्थ पारस बेहरा और रजनी बेहरा ने यह भी ऑफर दिया कि वे बिलासपुर के एक वकील से मिलकर जमानत दिला देंगे। पारस ने बिलासपुर में बिसोबाई की मुलाकात कुलदीप पांडेय नामक व्यक्ति से कराई। कुलदीप पांडेय को वकील बताया गया। इन लोगों ने बिसोबाई से 6 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न तो जमानत मिली, न जेल से रिहाई।

अब इसकी शिकायत डीजीपी डीएम अवस्थी से की गई है। डीजीपी अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रर्वाई करने की बात कही है।

Tags:    

Similar News