पुलिसकर्मी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, माओवादी वारदात की आशंका
सरेबाजार किया सहायक आरक्षक पर वार, हमलावर हमला करते ही फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर-;
बीजापुर। जिले में एक पुलिसकर्मी को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हमले में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर हमला करते ही फरार हो गया है। पुलिस ने माओवादी वारदात की आशंका जताई है, फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है, जहां सरे बाज़ार वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे राशन का सामान खरीदने बाज़ार गया था। इस दौरान उस पर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर हमला के बाद मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक फ़िलहाल मामले में जांच जारी है।
इस संबंध में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि- 'इस घटना के पीछे माओवादी वारदात की भी आशंका जताई जा रही है।