कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी संग्राम : सीएम बोले- पीएम का स्वागत करेंगे....बुलाने पर शैतान के घर नहीं जाएंगे...

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर जब सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि, क्या आप पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, सीएम के नाते पीएम का स्वागत जरूर करेंगे। लेकिन बुलाने पर शैतान के घर नहीं जाएंगे और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-07-02 10:37 GMT

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रही हैं। बीजेपी से अब तक गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ चुके हैं। आज सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वहीं7 जुलाई को पीएम मोदी सभा को संबोधित करने आने वाले हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर जब सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि, क्या आप पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, सीएम के नाते पीएम का स्वागत जरूर करेंगे। लेकिन बुलाने पर शैतान के घर नहीं जाएंगेऔर न ही भगवान के घर जाएंगे।

BJP के सभी नेता झूठ बोलते हैं- सीएम

छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं और पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, सभी नेता झूठ बोलकर जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, केंद्र ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। इसी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री ने जो धान को लेकर बोला हैं, वो सब झूठ है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ दौरे के वक्त कहा था कि, राज्य में नकस्लवाद बढ़ा है। इस पर भी सीएम ने जबाव देते हुए कहा कि, यह सब झूठ है, BJP केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है ।

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम ने क्या कहा...

पीएम मोदी ने 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, कॉमन सिविल कोड लाना चाहिए, लेकिन वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने मुसलमानों का शोषण किया है। इसी मुद्दे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, धर्म विशेष को टारगेट कर UCC लाया जा रहा है। UCC लाने की वजह से हिंदू और आदिवासियों पर इसका असर पड़ेगा।

ड्राफ्ट लाए...इसके बाद चर्चा करेंगे : CM

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि, कांग्रेस को CM भूपेश के चेहरे पर भरोसा नहीं हैं। डॉ. रमन सिंह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि, रमन सिंह कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें। चुनाव में सामूहिक नेतृत्व तो रहता ही है। सीएम का चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी। 

Tags:    

Similar News