भाजपा में सियासी उथल-पुथल : नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे कौशिक, जेपी नड्डा से की मुलाकात

भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को जातिगत समीकरण के साथ-साथ आक्रमकता के आधार पर भी तलाशने की कोशिश हुई है। अरूण साव का ओबीसी के साथ-साथ संघ के करीबी होना ही उनकी पसंद का पैमाना बना। अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी ऐसा ही समीकरण सामने आ सकता है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-08-10 10:32 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा में सियासी उथल-पुथल के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इन दिनों दिल्ली में है। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। ऐसा माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष को बदलने का आदेश पार्टी की तरफ से जारी हो सकता है। प्रदेश के नेताओं की नजर अब दिल्ली पर टिक गई है।

इससे पहले विष्णुदेव साय को बुलाया गया था दिल्ली

दरअसल इससे पहले जब प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला गया था, तो विष्णुदेव साय को दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली रवानगी के बाद से ही अटकलें लगने लगी थी कि सांगठनिक स्तर पर बीजेपी में बदलाव हो सकता है। हुआ भी वैसा ही, दिल्ली में मुलाकात के 48 घंटे के भीतर प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का फैसला पार्टी स्तर पर लिया गया।

बदल सकता है नेता प्रतिपक्ष

उल्लेखनीय है कि पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को जातिगत समीकरण के साथ-साथ आक्रमकता के आधार पर भी तलाशने की कोशिश हुई है। अरूण साव का ओबीसी के साथ-साथ संघ के करीबी होना ही उनकी पसंद का पैमाना बना। अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी ऐसा ही समीकरण सामने आ सकता है। बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल, सौरभ सिंह के साथ-साथ कृष्णमूर्ति बांधी को लेकर भी अटकलें लग रही है।

Tags:    

Similar News