CG Politics : एप्पल के मेल को लेकर राजनितिक घमासान, डिप्टी सीएम बोले-केंद्र सत्ता में बने रहने के लिए यह करवा रही

टीएस सिंहदेव ने मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, एप्पल ने मुझे यह संदेश भेजा है कि, आपका आई फ़ोन सर्विलांस पर दाल दिया गया है, यह एक गंभीर स्थिति है, संविधान में हर नागरिक को जो निजता का मौलिक अधिकार मिला हुआ उसका सीधा हनन है। यह प्रक्रियाओं को बिना पूरा किये जासूसी की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2023-10-31 14:21 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अचानक भूचाल तब आ गया, जब एप्पल कंपनी द्वारा कांग्रेसी नेताओं को मेल आया कि, आपका फ़ोन सर्विलांस में दाल दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक मेल ट्वीटर पर शेयर कर किया। मेल में लिखा था कि, एप्पल को भरोसा है कि, आपको सरकार द्वारा सर्विलांस और हैक किया जा रहा है। एप्पल के मेल को शेयर कर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे निजता में सेंध बताया है।


डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर मेल शेयर कर लिखा कि, ये सियासत है कि लानत है सियासत पे 'सदा'... खुद हैं मुजरिम बने कानून बनाने वाले। टीएस सिंहदेव ने मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, एप्पल ने मुझे यह संदेश भेजा है कि, आपका आई फ़ोन सर्विलांस पर दाल दिया गया है, यह एक गंभीर स्थिति है, संविधान में हर नागरिक को जो निजता का मौलिक अधिकार मिला हुआ उसका सीधा हनन है। यह प्रक्रियाओं को बिना पूरा किये जासूसी की जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, इससे केंद्र की सरकार किस मानसिकता से चल रही है यह सामने आ रहा है।


जिन विपक्षी नेताओं को टारगेट किया गया है उनमें मेरा भी नाम

कांग्रेस नेता राहुल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, पूरे विपक्ष के ही नाम हैं, मैं अभी राहुल जी का वीडियो देख रहा था। जिसमें उन्होंने जितने नाम लिए जैसे अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं का नाम लिया और मेरा भी नाम था, यह एक बहुत गंभीर स्थिति है। ऐन-केन प्रकरेण केंद्र मानसिक दबाव बनाना चाह रही है। यह सीधा संदेश है कि, फास्टेटवादी सोच और क्या कर सकती है, केंद्र की सोच बस सत्ता पर चिपके रहना है। कार्यवाही को लेकर उन्होंने कहा कि, यह मुद्दा कांग्रेस के शीर्ष से उठाया गया है इसलिए जो कार्यवाही की जाएगी वहीं से की जाएगी।


Tags:    

Similar News