आदिवासी आरक्षण पर राजनीति गर्म : लखमा ने कहा- BJP की आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ...

मंत्री लखमा ने कहा कि आदिवासी के बड़े-बड़े अधिकारी सरगुजा से बस्तर तक बीजेपी को बुलाते हैं। ये वहां नहीं जाते केवल टीवी में दिखते हैं। इनकी आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-10-30 07:29 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार दूसरे राज्यों का दौरा करेगी। विशेष सत्र के आयोजन के बीच मंत्री, विधायक भी राज्यों का दौरा करेंगे। मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर दूसरे राज्यों का दौरा कर अगले माह विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

आदिवासियों के साथ हुई मीटिंग में शामिल क्यों नहीं हुए भाजपा

आदिवासियों के साथ हुई बैठक को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि आदिवासी के बड़े-बड़े अधिकारी सरगुजा से बस्तर तक बीजेपी को बुलाते हैं। ये वहां नहीं जाते केवल टीवी में दिखते हैं। इनकी आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ। इन्ही नफरत को दूर करने के लिए राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे हैं। यदि वाकई में आदिवासियों का दर्द बीजेपी को महसूस होता तो आदिवासियों के साथ हुई मीटिंग में वे शामिल क्यों नहीं हुए, ये पार्टी की मीटिंग तो नहीं थी।

राज्यपाल और देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासी नृत्य में जीते हैं, नृत्य में ही मरते हैं। आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है। उन्हें दवा के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। जब वे राज्योत्सव का आयोजन करते थे तो करीना कपूर यहां आकर ठुमके लगाती थी, तब उनका विरोध सामने नहीं आया। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी हैं। इसलिए उम्मीद है कि आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, आदिवासियों को हमारी पार्टी 32 प्रतिशत आरक्षण दिलवा कर रहेगी।

Tags:    

Similar News