कर्नाटक चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ा : सीएम बोले- भाजपा की हार ही 'भ्रष्टाचार' की हार है...

कर्नाटक में 224 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गए है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री बघेल ने ट्विट करते हुए लिखा कि...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-05-10 04:39 GMT

रायपुर- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जारी है। 12 अप्रैल को यह फैसला हो जाएगा कि, किसके सर सजेगा कर्नाटक का ताज। यहां पर 224 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट करते हुए लिखा कि, भाजपा की हार ही 'भ्रष्टाचार' की हार है, जनता आज मतदान से जवाब देगी। साथ ही सीएम ने कर्नाटक की जानता को बधाई भी दी है।

Delete Edit

बता दें, कर्नाटक में चुनाव से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक ने जनता के सामने अपनी बात रखी और मतदान करने की अपील की थी। चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, कांग्रेस ने श्रीराम को ताले में जकड़ा और अब बजरंगबली को बंद करने की बात कर रहे हैं। वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि, 40% भ्रष्टाचार रोकने के लिए, महंगाई रोकने के लिए वोट करें, विकास की गारंटी के लिए वोट करें।

Tags:    

Similar News