Politics on Bajrang Bali : छत्तीसगढ़ में अब मेरे राम... मेरे हनुमान... बृजमोहन बोले- यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता
बजरंग बली के नाम पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, प्रभु राम और हनुमान को बांटना उनकी छोटी मानसिकता है...और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बजरंग बली (Politics on Bajrang Bali) के नाम पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।हाल ही में पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा था कि, बीजेपी के पास सिर्फ पीएम मोदी हैं...लेकिन कांग्रेस के पास भगवान राम और हनुमान जी दोनों हैं। इसी बयान पर आगबबूला हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, प्रभु राम और हनुमान को बांटना उनकी छोटी मानसिकता है।
जो श्री राम को बांटेगा...उसका विनाश होगा...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रभु राम और हनुमान जी हम सभी के है। हनुमान जी प्रभु राम के भक्त है। जो राम को बांटेगा...उन्हें हनुमान जी का गदा खाना पड़ेगा। 2023 में हनुमान जी का गदा उनको पड़ेगा और कमल की सरकार छग में बनकर रहेगी।
Also Read- Ground reality : विकास के दावों के बीच खुद सड़क बना रहे हैं यहां के ग्रामीण, देखिए Video…
सरकार युवाओं से कर रही छल...
सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) के युवाओं से भेंट मुलाकात पर पूर्व मंत्री बृजमोहन (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, युवाओं से भेंट मुलाकात पहले से सुनियोजित है। युवाओं को क्या बोलना हैं, क्या कहना ये पहले से सेट है। युवाओं को बोलने से रोकने के लिए माइक छीना जा रहा है। सरकार युवाओं की चिंता करती है, यह बात सरासर झूठ है। क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए भत्ता देने की घोषणा की थी। घोषणा के हिसाब से पांच साल में 15 हजार करोड़ युवाओं को देना था। लेकिन सरकार ने अंतिम समय में शर्तो के आधार पर भत्ता दे रही है। ये युवाओं के साथ सबसे छल नहीं तो और क्या है। कई भर्तियों में गड़बड़ी करके युवाओं के साथ छल किया जा रहा है।