गौरव दिवस पर सियासत : चंदेल बोले- 4 साल में चारों तरफ हताशा और निराशा, सरकार विकास से कोसों दूर, शुक्ला ने कहा- भाजपा नहीं चाहती कि प्रदेश में आरक्षण लागू हो

नारायण चंदेल ने कहा कि, जिस कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने के पहले ही कहा था, वक्त है बदलाव का, आज जनता कह रही है वक्त है पश्चाताप का। 4 साल में चारों तरफ हताशा और निराशा है। छत्तीसगढ़ की सरकार विकास से कोसों दूर है। विकास की किरण दूरबीन से भी छत्तीसगढ़ में दिखाई नहीं देती। इसके बाद भी सरकार गौरव दिवस मना रही है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सरकार को सद्बुद्धि दें। और क्या कहा पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-12-13 07:55 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने और कांग्रेस के गौरव दिवस को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन कांग्रेस गौरव दिवस के रूप में बनाएगी। इसे लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, जिस कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने के पहले ही कहा था, वक्त है बदलाव का, आज जनता कह रही है वक्त है पश्चाताप का। 4 साल में चारों तरफ हताशा और निराशा है। छत्तीसगढ़ की सरकार विकास से कोसों दूर है। विकास की किरण दूरबीन से भी छत्तीसगढ़ में दिखाई नहीं देती। इसके बाद भी सरकार गौरव दिवस मना रही है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सरकार को सद्बुद्धि दें।

कांग्रेस ने अधूरी तैयारी के साथ लाया बिल : चंदेल

आरक्षण संशोधन बिल के जल्द दस्तखत को लेकर कांग्रेस के बीजेपी को भी राजभवन में दस्तखत के लिए कहने साथ चलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हम राजभवन के किसी काम पर टीका—टिप्पणी नहीं करेंगे। राज्यपाल विधिक सलाह ले रही हैं। कांग्रेस ने अधूरी तैयारी के साथ बिल लाया। हम कांग्रेस की बात मानने को बाध्य नहीं है।

पीएम आवास का राज्यांश नहीं दे पा रही सरकार

नारायण चंदेल ने पीएम आवास को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि, हमने सदन और बाहर अनेक बार इस पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। पूरे देश में पीएम आवास का काम काफी तेजी से चल रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना का राज्यांश भूपेश सरकार नहीं दे पा रही है। जो सरकार गरीबों की बात करती है वहीं सरकार गरीबों के ऊपर से छत छीन रही है। 16 लाख मकान से आज गरीब वंचित हुए हैं।यह खुद सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है।

कर्तव्य विमुख हो चुके भाजपा नेता : कांग्रेस

वहीं, गौरव दिवस को लेकर बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के नेता कर्तव्य विमुख हो चुके हैं। 5 उपचुनाव हारने के बाद अब बीजेपी के नेताओं के साथ सकारात्मक उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रदेश सरकार के काम से जनता खुश है। छत्तीसगढ़ मॉडल का देश और दुनिया मे डंका बजा हैं, तभी तो यहां जी20 का सम्मेलन होगा।

विधानसभा में जनता ने बीजेपी का चरित्र देख लिया : सुशील आनंद शुक्ला

आरक्षण मामले में बीजेपी के बयान पर भी कांग्रेस ने पलटवार ​किया है। कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा में जनता ने बीजेपी का चरित्र देख लिया। राजभवन में विधेयक भेजा गया है। महामहिम के हस्ताक्षर के लिए गया है, लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि इस प्रदेश में आरक्षण लागू हो। भाजपा नहीं चाहती कि भूपेश सरकार को क्रेडिट मिले, इसलिए आरक्षण को लेकर विरोध कर रहे हैं।

राज्य में सबसे सस्ती दर पर बिजली मिल रही

बिजली बिल पर बीजेपी के विरोध को लेकर सुशील शुक्ला ने कहा कि, भाजपा को अध्ययन करना चाहिए। इस राज्य में सबसे सस्ती दर पर बिजली मिल रही है। हम जनता को बिजली बिल हॉफ का लाभ पहुंचा रहे हैं, लेकिन रमन सरकार के समय में 14 बार बिजली बिल के दाम बढ़ाए गए थे। 

Tags:    

Similar News