बेरोजगारी भत्ते पर सियासत : भाजपा युवा मोर्चा का उग्र प्रदर्शन... पुलिस से जमकर झूमाझटकी, एक टीआई से भिड़ंत... देखिए वीडियो

बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-05-02 11:53 GMT

बिलासपुर, गौरेला, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में रोजगार भत्ते को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। इसी बीच गौरेला में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव किया और तालाबंदी करने की कोशिश की। यह सभी बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है। साथ ही कहा कि, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आई थी। तब घोषणा पत्र में कहा गया था कि, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। क्या यह सब वोट मांगने के लिए किया गया था।

टीआई और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प...

बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शनकरियों और टीआई प्रदीप आर्या के बीच इस कदर तनाव बढ़ गया कि वे एक-दूसरे को मारने पर उतर आए। इतना ही नहीं एक-दूसरे की कॉलर पकड़ते हुए नजर आए...देखिए यह वीडियो

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी...

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तालाबंदी करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मोबाइल जप्त कर प्रदर्शन रोकने की जद्दोजहद की। इसके बावजूद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को कार्यालय परिसर से बाहर कर दिया। कुछ ही देर बाद एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का ज्ञापन भी ले लिया।

कांग्रेस ने युवाओं के साथ दगाबाजी की है- अमर अग्रवाल

बता दें, इस तरह स्थिति की पेंड्रा में ही नहीं, बल्कि बिलासपुर में भी देखने को मिली। यहां पर भी रोजगार कार्यालय का घेराव करते हुए नजर आए भाजपा नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता...युवा मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेता भी सड़कों पर उतर आए। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, रोजगार दफ्तर में ताला आज लगाएंगे, इसके बाद कांग्रेस के राजीव भवन में भी ताला लगाने की जरूरत पड़ गई है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने युवाओं के साथ छलावा किया है। इस दौरान मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, हर्षिता पाण्डेय, भूपेंद्र सवन्नी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।



Tags:    

Similar News