सिंचाई विभाग में घटिया निर्माण : धरसींवा विधायक के सवाल पर बोले मंत्री-चीफ इंजीनियर को जांच के लिए भेजेंगे
अनिता योगेंद्र शर्मा ने रायपुर और बलौदाबाजार जिले में सिंचाई संबंधी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए। विधायक ने कहा- घटिया स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है। इस मामले की विस्तृत जांच की जाए। फिर क्या हुआ... पढ़िए...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सवाल ने कृषि मंत्री को असहज सी स्थिति में ला दिया। अनिता योगेंद्र शर्मा ने रायपुर और बलौदाबाजार जिले में सिंचाई संबंधी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए। विधायक ने कहा- घटिया स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है। इस मामले की विस्तृत जांच की जाए। जवाब में जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा- उक्त सिंचाई परियोजना में 5 शिकायतें आई थीं, जिनकी जांच भी हुई है। मंत्री के जवाब से विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा संतुष्ट नहीं थीं। इस पर स्पीकर ने विधायक शर्मा से कहा कि आप लिखित में मंत्री जी को दीजिए, वे विभागीय जांच कराएंगे। इस पर श्री खैबे ने कहा कि में विभाग के चीफ इंजीनियर को विधायक के साथ भेज दूंगा, पूरी जांच करा देंगे। श्री चौबे ने कहा कि गड़बड़ी पाई गई तो किसी को बक्शा नहीं जायगा। गड़बड़ी हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।