नियमित पार्सल बुक करने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधा
Raipur News: छत्तीसगढ़ के उद्यमियों व व्यापारियों को दूसरे देशों तक व्यावसायिक पार्सल पहुंचाने के लिए अब बिचौलियों को मोटी कमाई देने से बड़ी राहत मिलने वाली है। डाक विभाग ने अब हर वर्ग को काउंटर से जोड़ने के लिए नया प्रयोग किया है। नियमित पार्सल बुक करने वालों को मिलेगी कस्टम ड्यूटी से राहत। आइए जानते हैं कंपनी का प्लान...;
Raipur News: छत्तीसगढ़ के उद्यमियों व व्यापारियों को दूसरे देशों तक व्यावसायिक पार्सल (commercial parcel) पहुंचाने के लिए अब बिचौलियों को मोटी कमाई देने से बड़ी राहत मिलने वाली है। ऐसे ग्राहकों के लिए डाक विभाग अब 33 मुख्य डाकघरों (Post office) में अलग से केन्द्र शुरू करने वाला है। इसकी शुरुआत रायपुर मुख्य डाकघर (Raipur Post office ) से की गई है। इसमें नियमित ग्राहकों को जहां कतार में लगने से मुक्ति मिलेगी, वहीं सिर्फ पार्सल सामग्री के साथ डाकघर पहुंचने वालों को मौके पर ही पैकिंग की सुविधा भी विभाग अब देने वाला है।
डाक विभाग ने अब हर वर्ग को काउंटर से जोड़ने के लिए नया प्रयोग किया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्यमी और व्यापारी भी ले सकेंगे। जुलाई से पहले तक विदेशों के लिए व्यावसायिक पार्सल भेजने के व्यापारियों को लाइन लगानी पड़ती थी। इतना ही नहीं, बुकिंग का समय सीमित होने से कई बार उन्हें लौटना भी पड़ता था। अब ऐसे ग्राहकों के लिए विभाग ने प्रदेश के 33 मुख्य डाकघरों में वन पाइंट साॅल्यूशन की सुविधा देने के लिए तैयारी शुरू की है। इसे डाक निर्यात केन्द्र के नाम से हर जिले के मुख्य डाकघर में अक्टूबर तक शुरू किया जाना है। इस केन्द्र में सिर्फ विदेश के लिए पार्सल बुक किया जाएगा। इसका फायदा प्रदेश के व्यापारियों ही नहीं, बल्कि नए उद्यमियों को दूसरे देशों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाने में आसानी होगी। इस सुविधा से शहरी व ग्रामीण इलाके में छोटे स्तर पर स्टार्टअप से जुड़े युवाओं को अब बिचौलियों से भी निजात मिलेगी।
प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी
अब स्थानीय लोग दूसरे देशों तक अपना पार्सल पहुंचाने के लिए विभाग से जानकारी लेकर पोर्टल पर विदेशी निर्यात के लिए सदस्यता ले सकते हैं। इसके बाद काउंटर पर मौजूद कर्मी द्वारा बाकी प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। जरूरी दस्तावेज जांचने के बाद ही ग्राहक को निर्यात की सुविधा दी जाएगी। इसके पहले ग्राहक की जानकारी दिल्ली में भारतीय डाक के विदेशी डाकघर (एफपीओ) में ले जाया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद पार्सल बुक कराने पर ऑनलाइन निगरानी भी होगी।
ऑनलाइन ही सुलझेगी समस्या
इसके पहले किसी विदेशी पार्सल में दिक्कत की स्थिति बनने पर ग्राहक को मौके तक भागदौड़ करनी पड़ती थी। इससे समय और पैसे की बर्बादी होती थी। इसे देखते हुए सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए विभाग की यह परियोजना छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए एक मजबूत कड़ी है। विदेशी डाकघर सीमा शुल्क विभाग से जुड़े हैं, जो उत्पादों की क्लीयरेंस की प्रक्रिया को आसान करते हैं। सीमा शुल्क के साथ कोई भी समस्या होने पर उस मामले को ऑनलाइन हल किया जाएगा।
मिलेगी यह सुविधा, होगा लाभ
डाकघर निर्यात केंद्र पर पाेस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगा। कंपनी व किसी भी जगह से सामान पीक करने की सुविधा दी जाएगी। कस्टमर डिक्लेरेशन फॉर्म भरने सहित हर सहायता केंद्र पर मिलेगी। पैकेजिंग की सुविधा भी रहेगी, मगर शुल्क देना हाेगा। पार्सल बुकिंग का फायदा लेने के लिए ग्राहक काे विभाग के साथ एग्रीमेंट करना हाेगा। इसके साथ ही केवाईसी व जीएसटी की जानकारी देने पर प्रोसेस किया जाएगा।
इन देशों में भेज सकेंगे सामान
डाक विभाग अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी, आईलैंड, अफगानिस्तान, अरूबा, ऑस्ट्रिया, बेहरीन, बेल्जियम, बांग्लादेश, भूटान, ओस्टवाना, ब्राजील तक पार्सल बुक कराने के लिए वन पाइंट सॉल्यूशन देने की तैयारी में है। इसके अलावा लोग आयरलैंड, बेलारूस, बुल्गारिया, चाइना, डेनमार्क, इजिप्ट, इस्टोनिया, इथोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीक, हांंगकांग तक अपने प्रोडक्ट को डाकघर से एक्सपाेर्ट कर सकते हैं।
Also Read: गुम मोबाइल वापस पाकर खिले सैकड़ों चेहरे: पुलिस ने बरामद किया 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के गुम मोबाइल