राजधानी में कई इलाकों में घंटों बिजली गुल
राजधानी रायपुर में शाम को चली तेज हवा के साथ हल्की बारिश के कारण शहर के कई इलाकों की बिजली घंटों गुल रही। बिजली की खराबी खोजने में ही बिजली अमले को घंटों लग गए। कहने को यहां स्कॉडा सिस्टम लगाया गया है लेकिन जब भी बिजली गुल होती है तब इसका फायदा नहीं मिल पाता।;
राजधानी रायपुर में शाम को चली तेज हवा के साथ हल्की बारिश के कारण शहर के कई इलाकों की बिजली घंटों गुल रही। बिजली की खराबी खोजने में ही बिजली अमले को घंटों लग गए। कहने को यहां स्कॉडा सिस्टम लगाया गया है लेकिन जब भी बिजली गुल होती है तब इसका फायदा नहीं मिल पाता।
शहर में गुरुवार शाम को मौसम बदला और पहले तेज हवा चली। हवा चलने के कारण कई स्थानों पर फ्लैक्स उड़कर तारों पर आ गए। ऐसा होने से शार्ट सर्किट के कारण बिजली गुल हो गईं। शहर में डीडीनगर, कबीरनगर, गायत्री नगर, खमतराई, लभांडी, गुढ़ियारी, नवजीवन सोसाइटी सहित दर्जनभर फीडरों में खराबी आ गई।
अमला लाठी टेक
बिजली की खराबी का मिनटों में पता लगाने के लिए रायपुर में स्कॉडा सिस्टम लगाया गया है लेकिन इसके बाद भी बिजली अमले को जब भी शहर में बिजली की खराबी होती है, तो उसका पता इस सिस्टम से बहुत कम लग पाता है। आमतौर पर खराबी खाेजने के लिए बिजली अमला पेट्रोलिंग का सहारा लेता है।
इसमें बहुत समय खराब हो जाता है। अगर कहीं से किसी उपभोक्ता ने जानकारी दे दी तो जल्द खराबी की जानकारी होने पर उसको बना दिया जाता है नहीं तो खराबी की तलाश के बाद ही उसको ठीक किया जाता है। कई बार छोटी सी खराबी की तलाश में घंटों लग जाते हैं।