शंकरगढ़ के पहले SDM होंगे प्रवेश पैकरा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बलरामपुर कलेक्टर ने शंकरगढ़ में अब एसडीएम कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है। ग्रामीणों के कहने पर संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महाराज ने 29 मई को कलेक्टर को पत्र लिखकर एसडीएम कार्यालय खोले जाने की मांग की थी।;

Update: 2021-06-08 08:43 GMT

बलरामपुर। शंकरगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बलरामपुर कलेक्टर ने शंकरगढ़ में अब एसडीएम कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है। वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा को शंकरगढ़ में एसडीएम का प्रभार दिया गया है।

बता दें क्षेत्र के लोगों को एसडीएम कार्यालय जाने के लिए करीब 40 किलोमीटर दूर कुसमी तक की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों की मांगों के अनुरूप संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महाराज ने 29 मई को कलेक्टर को पत्र लिखकर इस समस्या का साझा किया और एसडीएम कार्यालय खोले जाने की मांग की थी। जिसके बाद 5 जून को बलरामपुर कलेक्टर ने शंकरगढ़ में एसडीएम (SDM) कार्यालय खोले जाने का आदेश दिया। यह खबर ग्रामीणों को राहत पहुंचा रही है।

Tags:    

Similar News