धान खरीदी के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू, पीएस गौरव द्विवेदी की गाइड-लाइन जिलों को रवाना
गाइड-लाइन के मुताबिक धान खरीदी केन्द्रों में मनरेगा के फंड से चबुतरे का निर्माण किया जाना है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण की धान खरीदी के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते इसे लेकर एक राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। शासन ने इस बैठक में धान खरीदी की प्रक्रिया संचालित करने के लिए कुछ दिशा निर्देश तय किए हैं। समीक्षा बैठक में निकले निष्कर्ष के आधार पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला कार्यक्रम समन्वयकों को गाइड-लाइन जारी कर दी है।
गाइड-लाइन के मुताबिक धान खरीदी केन्द्रों में मनरेगा के फंड से चबुतरे का निर्माण किया जाना है। पढ़िए विस्तृत गाइड-लाइन-