उग्र भीड़ पर काबू पाने की तैयारी, पुलिस ने की मॉक ड्रिल, आंसू गैस और वाटर कैनन के उपयोग का किया अभ्यास, देखिये वीडियो...
व्यवस्था बिगड़ने के संकेत मिलते ही पुलिस ने कसी कमर, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने राजपत्रित अधिकारी एक्टिव;
रायपुर. व्यवस्था बिगड़ने के संकेत मिलते ही पुलिस ने कमर कस ली है. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने राजपत्रित अधिकारी एक्टिव हो गए हैं. धरना प्रदर्शन और आंदोलन में हिंसक भीड़ पर काबू पाने की दृष्टि से रायपुर पुलिस ने आज मॉक ड्रिल किया. सैकड़ों की संख्या में जवान और अधिकारी पुलिस लाइन में जुटे थे. आने वाले दिनों में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन होने की संभावना और इस दौरान व्यवस्था बिगड़ने पर हालात को काबू में करने की दृष्टि से ये मॉकड्रिल किया गया है.
रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में भी आज रायपुर पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया. जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है. इसमे रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र तथा पुलिस प्रशिक्षित विद्यालय माना का बल शामिल था. जिला प्रशासन के भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले एडीएम, एसडीएम व सभी मजिस्ट्रेट शामिल थे.
मॉक ड्रिल में कानून व्यवस्था की स्थिति में अश्रु गैस व वाटर कैनन के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया. मॉक ड्रिल का वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा निरीक्षण व मार्गदर्शन किया गया.