Press Conference : सीएम के राजनीतिक सलाहकार ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मेरे घर पर डकैती की गई...
प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद ने ईडी की छापेमारी को लेकर कहा कि, मेरे घर पर डकैती और लूट की गई है।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करने वाले हैं। इससे पहले उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) ने राजधानी रायपुर के राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद थे।
मेरे घर को लूटा गया...
राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ईडी की छापेमारी (Ed Raid) को लेकर कहा कि, मेरे घर पर डकैती और लूट की गई है। मैंने ईडी को अपने बयान में भी यही दर्ज कराया है। जितना सोना मेरे घर में मिला उसका बिल मैंने दिखाया है। इसके अलावा 6 अतिरिक्त बिल भी मैंने ईडी को दिखा दिए हैं। इसके बावजूद ईडी गहने जब्त करके ले गई है। इतना ही नहीं गहनों के साथ मेरे घर से 2 लाख 55 हजार 300 रुपए नकद ले गई है। बेटे की शादी में मिले लिफाफे को भी छोड़ा, ऐसे में कार्रवाई को डकैती के अलावा क्या कहा जाए ?
केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया...
राज्य सरकार का साफ तौर पर कहना है कि, केंद्र सरकार तानाशाही कर रही है। चुनावी वक्त मे परेशान किया जा रहा है। केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। यहां प्रदेश की सरकार को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि, भाजपा की घटिया राजनीति सबको दिखाई दे रही है।
शराब और कोयला परिवहन घोटाले पर ईडी का छापा...
छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयला परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोयला परिवहन घोटाला में सीएम सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया और रायगढ़ कलेक्टर आईएएस रानू सहित कई अफसर और कारोबारी इस वक्त जेल की हवा खा रहे है।