Press Conference : मंत्री अनुराग ठाकुर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस...कहा- कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करने आया हूं...
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं। यहां आकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, इस दौरान अनुराग ने कहा कि, बीजेपी के नेक इरादे गिनाने आया हूं और कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करने आया हूं...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- दूसरे चरण के मतदान और 3 नवंबर को रिजल्ट आने से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं। यहां आकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, इस दौरान अनुराग ने कहा कि, बीजेपी के नेक इरादे गिनाने आया हूं और कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करने आया हूं।
जनता पूछ रही है सवाल...
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है कि, 2018 में महिलाओं को 500 रुपए देने की बात कही थी। लेकिन दिए नहीं और शराबबंदी का वादा भी पूरा नहीं हुआ...
गारंटी फेल हो गई...
मंत्री अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि, गौठान घोटाला हुआ, यह पहला राज्य नहीं हैं जहां कांग्रेस ने झूठे वादे किए, हिमाचल में भी ऐसे वादे किए गए, लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी वादे पूरे नहीं हुए, सारी गारंटी फेल हो गई। जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं वो गारंटी का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। कांग्रेस की सभी गारंटी फेल होती दिख रही है। सटोरियों को मुख्यमंत्री सरंक्षण देते रहे हैं। दिल्ली के शराब घोटाले वाले नहीं बचे तो यहां कहां से बचेंगे...
पीएम मोदी की गारंटी पूरी होगी...
मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी की गारंटी को लेकर कहा कि, गारंटी लेनी है तो मोदी की गारंटी लो, 3100 रुपए किसानों को हम देंगे, यह मोदी की गारंटी है। एक लाख रिक्त पदों में भर्ती होगी, सभी गरीबों को मकान मिलेगा, युवाओं के लिए ईमानदारी के साथ UPSC की तर्ज पर भर्ती होगी, महिलाओं को 500 रूपये में सिलेंडर मिलेगा।
प्रियंका गांधी के दौरे पर क्या बोले अनुराग...
अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि, आज वो भी आ रही हैं, जो लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया करती हैं। लेकिन उन्होंने लड़कियों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया।
महतारी वंदन योजना पर दिया गोलमाल जवाब...
अनुराग ठाकुर ने महतारी वंदन योजना के फार्म कूड़े में पाए जाने पर गोलमोल जवाब देते कहा कि, कूड़ेदान में तो इन्होंने अपने नेताओं को फेंक दिया है। कोई वादा पूरा नहीं कर पाए, नेता मुंह छिपाए घूम रहे हैं।