CG News : एक दिवसीय धार्मिक प्रवास पर प्रधानमंत्री, दंडवत प्रणाम कर आचार्य विद्यासागर महाराज से मिले पीएम मोदी
राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों में चुनावी सरगर्मी तेज़ दिखाई दे रही हैं। केन्द्र के सभी दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में आवागमन का दौर जारी है। रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय धार्मिक प्रवास में धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे।
पीएम मोदी हेलीपेड से सीधे जैन तीर्थ चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज जी के पास पहुंचे। बीते दिनों आचार्य विद्यासागर महाराज से इसी महीने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मिले थे और आज पीएम मोदी उनसे मिलने पहुंचे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी की आचार्य विद्यासागर से इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आचार्य विद्यासागर से आशीर्वाद प्राप्त कर मां बम्लेश्वरी माता के मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा की और हेलीपेड वापिस मध्यप्रदेश के शिवनी के लिए रवाना हो गए।