रायपुर। लंबे इंतजार के बाद पुलिस मुख्यालय (police headquarters)ने चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) लगने के पहले 49 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर एसआई (SI )का इंस्पेक्टर (Inspector)के रूप में प्रमोशन (promotion) आदेश जारी किया है। गौरतलब है, 49 एसआई की प्रमोशन लिस्ट (promotion list) छह महीने से ज्यादा समय से लंबित थी।
प्रमोशन पाने वाले सब इंस्पेक्टरों में हेमवंत कुमार चंद्राकर, योगेश कुमार शेंडे, योगेश नारायण शर्मा, रोशनलाल टोंडे, दिव्यकांत पांडेय, योगेश कुमार राठौर, विनोद पासवान, धर्मनारायण तिवारी, रविंद्र कुमार यादव, सौरभ कुमार उपाध्याय, सत्यनारायण देवांगन, सत्यप्रकाश उपाध्याय, मिलन सिंह, सोनम शुक्ला, जनमेजय पांडेय, कृष्ण कुमार साहू, विजय कुमार राठौर, अजय झा, नंदकिशोर गौतम, कुमार चंदन सिंह, ललित चंद्रा, नवरतन प्रसाद कश्यप, गोपाल कृष्ण सतपथी, नसीमुद्दीन, परेश कुमार पाण्डेय, विजय कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार साहू, उमेश कुमार वर्मा, शक्ति सिंह, विनोद कुमार भास्कर, ओमप्रकाश यादव, अजय कुमार साहू, रमेश कुमार पटेल, दाल सिंह साहू, वामन कुमार देवांगन, अच्युत चंद्र तिवारी, मनी प्रसाद राजवाड़े, अजीत सिंह राजपूत, गणेशराम यादव, राजेश मिश्रा, नरेंद्र कुमार सिंह, अवनीश कुमार श्रीवास, रजनीश, अखिलेश कुमार वैष्णव, टुमनलाल डड़सेना, सुनील कुमार दुबे, दीपक कुमार, जयंत सिंह क्षत्रीय तथा हेमंत पटेल के नाम शामिल हैं।