नए कैम्प डब्बाकोंटा का विरोध, नक्सली हमले में जवान शहीद

सुकमा जिले में नक्सलियों ने घात लगाकर गोलीबारी की;

Update: 2022-12-01 05:50 GMT

जगदलपुर। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में खोले गए नए कैम्प डब्बाकोंटा की सुरक्षा में लगे जवानों पर सर्चिंग के दौरान मंगलवार शाम लगभग 5 बजे घात लगाए माओवादियों ने फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ कोबरा 222वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़ केरल घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए भेज्जी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। देर शाम उन्हें शहीद जवान के शव को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पीएम के बाद बुधवार सुबह श्रद्धाजंलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गृहग्राम रवाना किया गया। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों द्वारा इस हमले का बहादुरी के साथ मुकाबला किया।जिसके बाद नक्सली जंगल का आड़ लेकर भागने में सफल रहे।

सीआरपीएफ कैंप में दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ कैम्प में शहीद जवान को आईजी सुंदरराज पी के अलावा एएसपी निवेदिता पॉल, सीएसपी विकास कुमार, सीआरपीएफ 80 बटालियन के कमाण्डेंट नरेन्द्र सिंह, बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेंट पदमा कुमार, टूआईसी विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर हरीश कुमार मंडल व अन्य अधिकारियों ने श्रद्धाजंलि दी।

Tags: