बिजली दफ्तर शिफ्टिंग का विरोध : पेंड्रा से ले जाया जा रहा मुंगेली, सर्वदलीय मंच से उठने लगीं आवाजें
बिजली विभाग के प्रोजेक्ट कार्यालय को पेंड्रा रोड से मुंगेली जिले में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया जा रहा था। अब इसका विरोध जिले के सर्वदलीय मंच की ओर से भी किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बिजली विभाग के प्रोजेक्ट कार्यालय को पेंड्रा रोड से मुंगेली जिले में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया जा रहा था। अब इसका विरोध जिले के सर्वदलीय मंच की ओर से भी किया जा रहा है। इस संबंध में मंच ने संबंधित अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने 9 नए प्रोजेक्ट कार्यालय खोले जाने के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश के कारण पेंड्रा रोड बिजली विभाग संभागीय कार्यालय में होने वाले अधिकांश कार्य जैसे निर्माण विभाग, किसानों के लिए नए पंप कनेक्शन की स्वीकृति, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्वीकृति, सामान्य विद्युत विकास कार्य और लाइन विस्तार कार्य को वर्तमान में नए आदेश के कारण इस प्रोजेक्ट ऑफिस को मुंगेली में खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। विसंगति ऐसी है कि 9 नए कार्यालय में सिर्फ पेंड्रा जिले को ही मुंगेली में शामिल किए जाने का अनूठा आदेश जारी हुआ है, जबकि बाकी जिलों के लिए कार्यालय अपने-अपने जिले में है। देखिए वीडियो-