राहुल गाँधी से छत्तीसगढ़ के बारे में बुलवाया गया सार्वजनिक झूठ : अमित जोगी

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गाँधी के अमेठी में दिए गए बयान पर अमित जोगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। छत्तीगढ़ में जिलेवार खुले फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग रखी है। एक भी किसान जिसने केचप फैक्ट्री को टमाटर बेचा हो उसको सामने लाने की दी चुनौती। राहुल गाँधी को ऐसे लोगों से सावधान रहने की नसीहत दी। साथ ही ये भी कहा कि, लगता है राहुल गाँधी को दारु भट्टियों को फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क बताकर दिखाया गया होगा.. और क्या-क्या कहा अमित जोगी ने, पढ़िए...;

Update: 2022-02-26 07:27 GMT

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कल उत्तर प्रदेश के अमेठी की चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ सरकार के हर जिले में फ़ूड पार्क स्थापित करने पर तारीफ की। राहुल की इस तारीफ पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अमित जोगी ने कहा है कि अभी तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री केवल छत्तीसगढ़ की जनता से ही झूठे वादे और झूठी घोषणाएं करते थे, लेकिन अब वे अपने शीर्ष नेता से भी झूठ बोल रहे हैं और मुख्यमंत्री के इन झूठे दावों की बिना पुष्टि किये राहुल गाँधी लोगों के सामने गलत बयान देकर अपनी विश्वसनीयता संदेहास्पद बना रहे हैं। अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ के किस जिले में कौन सा फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क सरकार ने खोला है, इसकी जानकारी जनता के सामने सार्वजनिक करें। अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश के किस किसान ने कौन सी केचप फैक्ट्री को अपने टमाटर बेचकर हाथों हाथ पैसे लिए हैं, इसकी जानकारी भी सबके सामने लाएं।

अमित जोगी ने कहा कि वे राहुल गाँधी का बेहद सम्मान करते हैं, इसलिए उनसे अपेक्षा करते हैं कि ऐसा कोई भी बयान देने के पहले वे उन दावों की पुष्टि कर लें। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहले असम में कांग्रेस का बंटाधार हुआ और अब लगता है मुख्यमंत्री अपने इन्ही झूठ के पुलिंदों से उत्तरप्रदेश में अपनी पार्टी की नैया डुबोएंगे। श्री राहुल गाँधी को अपने ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसी ही हवा हवाई बातों की वजह से उनके क्षेत्र की जनता का उनसे मोहभंग हुआ, जिसका परिणाम अमेठी में पिछले लोकसभा चुनावों में देखने को मिला। अमित जोगी ने कहा कि तीन वर्ष के कांग्रेस शासनकाल में केवल शराब का धंधा पनपा है और लगता है कि मुख्यमंत्री ने राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्हें प्रदेश भर में खुली दारु भट्टियों को फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट कहकर दिखा दिया होगा।

Tags:    

Similar News