Punni mela : आज से पुन्नी मेला, तीन दिनों तक चलेगा
कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)के पूर्व दिवस पर रायपुरा स्थित महादेवघाट के खारून नदी में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath)का जलाभिषेक करने और नदी में पुण्य स्नान कर दीपदान करने श्रद्धालु परिवार के साथ पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर...;
■ जगमगाए आस्था के दीप, फूलों से सजी नाव नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
रायपुर। कार्तिक स्नान (Kartik Snan)के लिए खारुन (Kharun) पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने रविवार तड़के महादेवघाट (Mahadev Ghat)पर डुबकी लगाई और हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती की। इसके बाद वे कांग्रेस नेताओं के साथ अलाव तापते नजर आए। इस मौके पर जगमग दीपों की रोशनी के बीच महादेव घाट में सुंदर नजारा देखने को मिला। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)के पूर्व दिवस पर रायपुरा स्थित महादेवघाट के खारून नदी में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath)का जलाभिषेक करने और नदी में पुण्य स्नान कर दीपदान करने श्रद्धालु परिवार के साथ पहुंचे। आम जनता के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हर वर्ष की भांति इस साल भी उत्साह के साथ जीवनदायिनी खारून नदी में डूबकी लगाने पहुंचे।
नदी तट पर फूलों से सजी नाव और दीपदान करने पहुंचे श्रद्धालुओं कीउपस्थिति के चलते रौनक रही। महादेवघाट तट पर स्नान करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में यह परंपरा रही है। खासकर के जो बच्चे हैं वह जरूर कार्तिक मास में गांव जाते हैं और इस परंपरा के अनुसार आज पवित्र स्नान भी करते हैं। मेरे साथ महंत रामसुंदर दास, प्रदीप शर्मा, एजाज ढेबर और कई साथी आए हैं। खारून तट में हमने हठकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए। लगातार हम लोग इसका पालन कर रहे हैं । यह एक अच्छी परंपरा है सूर्योदय से पहले स्नान करना यह लाभदायक भी है। तेलगांना के दौरे पर जा रहा हूं। वहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, दो दिन के लिए जा रहा हूं। राजस्थान में वोटिंग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वहां जबरदस्त वोटिंग हुई है। राजस्थान को में समझता हूं गहलोत सरकार के उपलब्धियों को देखते हुए जनता के वोट दिया है। उनके साथ नदी में पवित्र स्नान करने उनके निज सचिव प्रदीप शर्मा, महंत रामसुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, वार्ड पार्षद वीरेंद्र देवांगन नजर आए।