रईसजादे की गुंडागर्दी : गाड़ी के सामने आया बाइक सवार तो कार सवार ने लात-घूंसों और बेसबॉल बैट से जमकर पीटा, पत्नी हाथ जोड़ती रही, लेकिन...
कार सवार युवक ने लात-घूंसों और बेसबॉल स्टिक से एक बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। मार खाने वाले युवक की पत्नी हाथ जोड़कर उसे नहीं मारने का निवेदन कर रही है। इसके बावजूद कार सवार रईसजादा उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटता रहा। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कार सवार रईसजादे की सरेराह गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बाजार में कार सवार युवक ने लात-घूंसों और बेसबॉल बैट से परिवार सहित बाइक पर सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। मार खाने वाले युवक की पत्नी हाथ जोड़कर उसे नहीं मारने का निवेदन कर रही, इसके बावजूद कार सवार रईसजादा उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटता रहा। वहीं रईसजादे की सरेराह गुंडागर्दी और पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदरबाजार का है।
रक्षाबंधन के कारण बाजार में लगी थी भीड़
मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले बुधवार को बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ लगी थी। इसके कारण गोलबाजार, सदरबाजार सहित शहर के चौक-चौराहों में जाम लगी हुई थी। कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला के डंगनियापारा का रहने वाला रविदास भी अपनी पत्नी अनिता को लेकर सदरबाजार गया था। रविदास बीएसएनएल दफ्तर में कार चालक है। बाजार से लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। इस दौरान रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। इस पर सड़क जाम करने के नाम पर सैफ ने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं जब उसने थप्पड़ मारने से मना किया तो वह कार से नीचे उतरा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल स्टिक और लात-घूंसों से रविदास की जमकर पिटाई कर दी।
कुछ ही लोग आगे आए, ज्यादातर तमाशाई बने रहे
कार सवार शेख अब्बास बीच बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी कर पत्नी के सामने पति पर लात-घूंसे चला रहा था। इस पर पत्नी बीच-बचाव करने इधर-उधर दौड़ रही है। लेकिन बाजार में मौजूद भीड़ में से ज्यादातर लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शेख अब्बास के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है और न ही उससे कोई पूछताछ की है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। देखिए वीडियो-