GST भवन और श्रम आयुक्त कार्यालय में छापा: कांग्रेस नेताओं के घरों के बाद अब इंद्रावती भवन पर ED की कार्रवाई, दस्तावेजों और कम्प्यूटर डाटा खंगाल रही टीम

श्रम आयुक्त के कार्यालय और GST भवन में छापा पड़ा। ED की टीम वहां पर रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है। दस्तावेजों के साथ-साथ कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-22 14:01 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के छापे की कार्रवाई बंद होने के बाद बुधवार को नवा रायपुर के संचालनालय भवन में स्थित श्रम आयुक्त के कार्यालय और GST भवन में छापा पड़ा। ED की टीम वहां पर रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, ED की एक टीम ने नवा रायपुर के इंद्रावती भवन में भरी दोपहर को दस्तक दी। ED के अधिकारी CRPF जवानों के साथ सीधे श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। वहां उस समय बैठक चल रही थी। ED ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना देकर कार्यालय में किसी और का आना-जाना रोक दिया। इसके बाद कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवान गलियारे में खड़े हो गए। इसके बाद अधिकारियों ने दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि दस्तावेजों के साथ-साथ कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है।

GST भवन पहुंची ED की दूसरी टीम

वहीं ED की एक दूसरी टीम नवा रायपुर के GST भवन पहुंची और इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों में तलाशी शुरू कर दी। वहां भी सीआरपीएफ के जवानों ने कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगाई है। वहां पर ED के अफसरों ने कुछ दस्तावेज मांगे हैं। उन दस्तावेजों के साथ-साथ कम्प्यूटर और फोन भी चेक किया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों से भी पूछताछ की खबर भी सामने आई है।

कर्मकार मंडल के अध्यक्ष से जुड़ रही छापे की कड़ी

बता दें कि ED ने सोमवार को कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल के घर पर छापा मारा था। सन्नी अग्रवाल भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष हैं। इसकी वजह से श्रम आयुक्त कार्यालय में छापे को इससे जोड़ा जा रहा है। ED ने मंगलवार देर तक सन्नी अग्रवाल के यहां जांच और पूछताछ की थी।

सोमवार को पड़े थे 6 कांग्रेसी नेताओं के घर छापे

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह से ED ने 6 कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हैं। ED की इस छापेमार कार्रवाई का रायपुर में कांग्रेस ने जमकर विरोध कर किया। इस दौरान युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने ED मुख्यालय का घेराव कर दिया था। CRPF के जवानों और प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई थी। जिसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया था। 


 

Tags:    

Similar News