Rail Roko Andolan : आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज...कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर मचाया था हंगामा...
रेल रोको आंदोलन करना कांग्रेस के नेताओं के लिए भारी पड़ गया। पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार...पढ़िए पूरी खबर;
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेने लेट और रद्द होने की वजह से कांग्रेस ने प्रदेशभर में 13 सितंबर को आंदोलन किया था। लेकिन यह प्रदर्शन कांग्रेस के नेताओं के लिए भारी पड़ गया। रेल यातायात बाधित करने वाले कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज कर लिया है। आंदोलनकारियों पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत कार्रवाई की गई है। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी स्टेशन के अंदर पहुंच गए थे और पुलिस की टीम के साथ झूमाझपटी की थी।
नारेबाजी कर मचाया था हंगामा...
बता दें, मालगाड़ी के इंजन में चढ़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया। इसका प्रूफ आरपीएफ के पास है। जिसके आधार पर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की गई। इस आंदोलन से पहले रेलवे स्टेशन के सामने सभा हुई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, नेताओं ने कहा कि, रेलवे ने हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है। साथ ही केंद्र सरकार पर रेलवे को बेचने का आरोप लगाया था। वैसे तो आंदोलन करने से पहले प्रदेशभर के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। लेकिन कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया।
स्टेशनों पर लगी थी भीड़...
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन में पहुंचते ही पुलिस उन्हें पकड़ने लगे थे। इसी बीच कुछ लोग खड़ी मालगाड़ी के इंजन के सामने चढ़कर हंगामा करने लगे। कई नेता और कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए। इस बीच आरपीएफ की टीम ने कांग्रेसियों को इंजन से उतारा था।