रेल मंत्री गोयल ने कहा- प्रदेश सरकार मांगेगी तो देंगे बेड सुविधायुक्त रेलवे कोच

राज्य के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर रेलवे द्वारा तैयार किए गए 50 कोच और जिसमें दो हजार से अधिक बेड आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर रेल मंत्री से फोन पर शनिवार को बात भी की।;

Update: 2021-04-17 18:27 GMT

राज्य के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर रेलवे द्वारा तैयार किए गए 50 कोच और जिसमें दो हजार से अधिक बेड आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर रेल मंत्री से फोन पर शनिवार को बात भी की।

श्री अग्रवाल से बताया कि रेल मंत्री ने कहा है कि अगर छत्तीसगढ़ सरकार आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार रेल कोच को उपयोग करने मांग करती है तो रेलवे इसे तुरंत छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध करा देगा। श्री गोयल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर श्री अग्रवाल से जानकारी भी ली।

श्री अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति है। कोरोना द्वितीय चरण में हमारे प्रदेश में विकराल रूप में है। इस अनियंत्रित स्थिति के चलते कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर वृहद रूप से तत्काल कर पाना कठिन प्रतीत होता है।

श्री अग्रवाल ने पत्र में कहा कि डीएम रेलवे बिलासपुर व डीआरएम रायपुर रेलवे से हुई मेरी चर्चा अनुसार रेलवे द्वारा कोरोना के प्रथम चरण के दौरान छत्तीसगढ़ में रेलवे के 50 कोच को आइसोलेशन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया था जिसमें लगभग 2000 बेड की व्यवस्था है।

Tags:    

Similar News