रेलवे-डाकघर को पार्सल सेवा शुरू करने के लिए बड़े कंसाइटमेंट का इंतजार
रेलवे प्रशासन ने उद्योग, कंपनियों सहित आम लोगों को रेलवे से पार्सल भेजने के लिए घर पहुंच सुविधा देने के लिए डाकघर से एमओयू किया है।;
रायपुर। रेलवे प्रशासन ने उद्योग, कंपनियों सहित आम लोगों को रेलवे से पार्सल भेजने के लिए घर पहुंच सुविधा देने के लिए डाकघर से एमओयू किया है। इस एमओयू के तहत डाकघर घर, कंपनी व उद्योगों में पहुंचकर पार्सल उठाएगा और रेलवे के माध्यम से गंतव्य स्थान भेजेगा। रेलवे की इस नयी सुविधा के लिए डाकघर ने पार्सल का रेट भी तय कर दिया है, जिसके तहत प्रति केजी वजन का पार्सल शुल्क 6 रुपये लगेगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित रेलवे का सेवा शुल्क अलग लगेगा। अब तक डाकघर द्वारा पार्सल का शुल्क तय नहीं होने के कारण रेलवे-डाकघर की संयुक्त पार्सल सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब डाकघर पार्सल सेवा का शुल्क तय होने के बाद भी यह सुविधा शुरू नहीं हो पा रही है। इसका कारण रेगुलर कंसाइटमेंट का नहीं मिलना है। डाकघर अधिकारियों के अनुसार इस सेवा को शुरू करने के लिए एक बड़ा रेगुलर कंसाइटमेंट होना जरूरी है। इसके मिलते ही यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
एक से दो माह और लग सकते हैं सेवा शुरू होने में
रेलवे-डाकघर पार्सल सेवा देशभर के राज्यों में शुरू होनी है। बताया जा रहा है कि अभी तक कुछ राज्यों के कुछेक शहरों में ही यह सेवा शुरू हो पाई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी इस सेवा के शुरू होने में अभी एक से दो महीने का समय लग सकता है, क्योंकि इस सेवा को शुरू करने में अब रेलवे-डाकघर रेगुलर बड़ा कंसाइटमेंट का इंतजार कर रहा है। ऐसा कोई कंसाइटमेंट मिलने के बाद ही यह सुविधा शुरू हो पाएगी।
रायपुर-दुर्ग से अंबिकापुर के लिए कंसाइटमेंट की तलाश
इस सेवा को शुरू करने के लिए पहले कोशिश कर रहे हैं कि रायपुर या दुर्ग से अंबिकापुर के लिए कोई बड़ा रेगुलर कंसाइटमेंट मिल जाए। कंसाइटमेंट मिलने में दो हफ्ते या उससे अधिक हफ्ते भी लग सकते हैं।
जल्द शुरू करेंगे सेवा
रेलवे-डाकघर पार्सल सेवा लांच हो गई है, लेकिन अभी तक कोई कंसाइटमेंट नहीं आया है, इसलिए सेवा शुरू नहीं हो पाई है। कंसाइटमेंट आते ही सेवा भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।